:

मथुरा मार पीट का मामला आया सामने।

top-news
https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

मथुरा थाना हाईवे के अंतर्गत देवीपुरा में अनुराधा साड़ी फैक्ट्री के पास मारपीट का मामला सामने आया है जिसमें ताजमहल पर जल चढ़ाने वाले श्याम बाबू निवासी महेंद्र नगर को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जा रहा है कि 10 12 लोगों ने मिलकर प्लानिंग के तहत श्याम के साथ मारपीट कर दी जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ मुस्लिम लोग भी इस घटना में शामिल थे यह भी बताया जा रहा है कि शाम को मरा हुआ समझकर यह लोग छोड़कर भाग गए थे वही इस मामले में श्याम के पिता ने पुलिस को तहरीर दिए जिसमें की श्याम के दोस्त पर फोन करके बुलाने का आरोप लगाया है और मारपीट करने बालो का नामजद तहरीर पुलिस को दी है वही इस मामले पर एसपी सिटी का कहना है की साड़ी फैक्ट्री में आपस में मारपीट हो गई थी जिसमें श्याम को गंभीर चोटें आई है अस्पताल में भर्ती कराया गया है श्याम के पिताजी की तैयारी पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है और चार लोगों को इसमें गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ की जा रही है जो भी विधिक कार्यवाही होगी की जाएगी।


https://maannews.acnoo.com/public/frontend/img/header-adds/adds.jpg

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *